Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 00:25
होशंगाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करना संघ का काम नहीं है। नर्मदा नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री पद को लेकर संघ की पसंद के बारे में पूछे जाने पर भागवत ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनना संघ का नाम नहीं है और यह उसके लिए उचित मंच भी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 00:25