Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 23:36

नई दिल्ली : बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि उसके सहयोगी दल जदयू को इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया है कि पार्टी का प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा।
इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जदयू को कोई आश्वासन दिया गया है कि पार्टी का प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा या नहीं होगा। भाजपा और राजग में इस तरह की राय है कि पार्टी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद मोदी का प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनना लगभग तय है।
सीतारमण ने कहा कि जदयू इस बारे में फैसला नहीं कर सकता कि भाजपा का प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि ए या बी या सी में चुनने का फैसला पूरी तरह भाजपा का है। हालांकि भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पार्टी अपने पुराने सहयोगी दल जदयू से संबंध समाप्त नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने जदयू-भाजपा गठबंधन को जनादेश दिया और सरकार बनी। वहां किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए वोट नहीं डाला गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 23:36