पीएम के घर डिनर, जुटेंगे यूपीए सहयोगी - Zee News हिंदी

पीएम के घर डिनर, जुटेंगे यूपीए सहयोगी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : देश में तीसरे मोर्चे की अटकलें और मध्यावधि चुनावों की छिड़ी तान के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूपीए के घटक दलों को मंगलवार को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है ताकि उनके गिले-शिकवे दूर किये जा सकें। डिनर से पहले एक औपचारिक बैठक होगी जिसमें ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।

 

बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने रिलेट सेक्टर में एफडीआई और एनसीटीसी जैसे कुछ मुद्दों पर गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के साथ मनमोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तृणमूल कांग्रेस यूपीए के घटक दलों में कांग्रेस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

 

ममता ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की सहमति देकर यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन कांग्रेस ने ममता को प्रकाश सिंह बादल के शपथ ग्रहण समारोह में ना जाने के लिए मना लिया है, बावजूद इसके तृणमूल के कुछ नेता प्रकाश सिंह बादल के समारोह में शामिल होंगे। एनसीपी नेता और कृषि मंत्री शरद पवार भी बादल के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की घोषणा कर चुके हैं।

सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि गठबंधन धर्म को निभाते हुए किसी को लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 15:09

comments powered by Disqus