Last Updated: Monday, August 27, 2012, 13:27
नई दिल्ली : राजग में दरार के संकेत मिलने लगे हैं। विपक्षी गठबंधन के एक प्रमुख घटक दल अकाली दल ने सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान से पूर्व कहा कि वह कोयला ब्लाक आवंटन मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात सुनना चाहेगा। अकाली दल का यह बयान भाजपा के उस रवैये के एकदम खिलाफ है जो प्रधानमंत्री के इस्तीफा दिए जाने तक संसद नहीं चलने देने की जिद पर अड़ा है।
अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री को अपनी बात रखने की अनुमति दिए जाने के बारे में संवाददाताओं द्वारा किए गए सवाल के जवाब में कहा कि लोग सुनना चाहते हैं लेकिन वह (प्रधानमंत्री) अभी तक बोले नहीं हैं। भाजपा इस बात पर जोर दे रही है कि वह प्रधानमंत्री के इस्तीफे से कम किसी बात पर राजी नहीं होगी। इसी के साथ ही कौर ने राजग में किसी प्रकार के बिखराव से इनकार किया और कहा कि अकाली दल पूरी मजबूती से भाजपा के साथ है।
गौरतलब है कि आज लोकसभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कोयला ब्लाक आवंटन पर अपना बयान दिया। हालांकि मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों के हंगामे के कारण वह अपना पूरा बयान नहीं पढ़ पाए और उन्हें अपने बयान को सदन के पटल पर रखना पड़ा जिसे पढ़ा मान लिया गया। सदन में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा सदस्य आसन के समक्ष आ गए थे लेकिन अकाली दल के सदस्य अपने स्थानों पर ही खड़े देखे गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 13:27