पीएम कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आज सोनिया से करेंगे चर्चा!

पीएम कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आज सोनिया से करेंगे चर्चा!

 पीएम कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आज सोनिया से करेंगे चर्चा!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र की यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कैबिनेट में फेरबदल को लेकर आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ चर्चा कर सकते हैं। डीजल की कीमतों में वृद्धि और मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश के यूपीए सरकार के निर्णय से नाखुश तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन वापस ले लिया।

न्यूज चैनल के सूत्र के अनुसार, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए उत्तराखंड के आज के प्रस्तावित दौरे को रद्द कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के छह मंत्री के इस्तीफे से खाली मंत्री पदों को भरने के लिए आज चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, टॉप के चार मंत्रालय में फेरबदल हो सकते हैं, गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मामले के मंत्रालय में फेरबदल की संभावना है।

मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी यूपीए गठबंधन में शामिल पार्टियों से बात करके कैबिनेट का फाइनल रूप देंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि राहुल गांधी मंत्री पद स्वीकार करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि वे पार्टी में बड़ा रोल निभाएंगे।

First Published: Saturday, September 22, 2012, 11:20

comments powered by Disqus