पीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं : फारूक

पीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं : फारूक

पीएम को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं : फारूकश्रीनगर : केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि सीएजी रिपोर्ट पर सिर्फ भाजपा की मांग से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। फारूक अब्दुल्ला शनिवार को कोल ब्लॉक आवंटन संबंधी कैग रिपोर्ट पर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगे जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

एक समारोह में भाग लेने आए अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने वाले वे कौन हैं? क्या उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगना बेतुका है क्योंकि भाजपा ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री को पद क्यों छोड़ देना चाहिए? सिर्फ इसलिए कि विपक्ष ऐसा चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि वह कैग रिपोर्ट के संबंध में हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि वीजा नियमों में ढील तथा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार व्यापार के संदर्भ में भारत पाक के बीच होने वाली विदेश मंत्री स्तर की वार्ता के सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 8 सितंबर को विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के बीच होने वाली बैठक के सकारात्मक घटनाक्रम होंगे।’ उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच वीजा नियमों में ढील और नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर बैंक की शाखाएं खोलने सहित सीमा पार व्यापार को बढ़ाने के कदमों पर प्रगति होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अजमल आमिर कसाब को वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने के लिए कानून का सामना करना चाहिए। कसाब की मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है। मंत्री ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने वाला मैं कौन होता हूं?’ अब्दुल्ला ने कहा कि कसाब ने कितने लोगों की जान ली और अब उसे अपने किए धरे के लिए जवाबदेह होना चाहिए। उसे इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच हाल ही में हुई मुलाकात के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 22:18

comments powered by Disqus