Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 21:44
नई दिल्ली : पाकिस्तान में अगली सरकार बनाने जा रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोई आमंत्रण नहीं मिला है।
नवाज शरीफ के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री को मिले आमंत्रण के बाबत किए गए एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं को बताया, ‘किसी विशेष अवसर के लिए कोई विशेष अनुरोध नहीं किया गया है । ऐसा कोई विशेष प्रस्ताव नहीं मिला है।’
बहरहाल, अकबरूद्दीन ने एक बार फिर कहा कि प्रधानमंत्री सिंह ने शरीफ को बधाई देने के लिए उन्हें फोन किया था और ऐसे समय में उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था जब दोनों को सुविधा हो ।
प्रवक्ता ने कहा, ‘उस बातचीत के दौरान, शरीफ ने भी प्रधानमंत्री को इसी तरह का आमंत्रण दिया था।’ अकबरूद्दीन ने कहा, ‘कूटनीतिक एजेंडे पर ये दो चीजें हैं जो मुझे मालूम हैं..इनके अलावा कूटनीतिक एजेंडे पर कोई अन्य प्रस्ताव न तो प्राप्त किया गया है और न ही मीडिया के अलावा किसी से सुना गया है।’
शरीफ ने कल लाहौर में कहा था कि शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित कर उन्हें ‘बहुत खुशी’ होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:44