पीएम-टीएमसी बैठक में सुलझ जाएगा मुद्दा - Zee News हिंदी

पीएम-टीएमसी बैठक में सुलझ जाएगा मुद्दा



नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में हुई हालिया बढ़ोतरी पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के नाराजगी जाहिर करने के मद्देनजर विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री की संप्रग घटक दलों के साथ प्रस्तावित बैठक में इसका समाधान निकल सकता है। खुर्शीद ने यह भी कहा कि सरकार आम आदमी और सहयोगी दलों की मांग के प्रति ‘संवेदनशील’ है।

उन्होंने प्रस्तावित बैठक का हवाला देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर सहमति बनेगी और प्रधानमंत्री मौजूदा प्रणाली में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बगैर यहां कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी।

खुर्शीद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस बात का अंदेशा है कि ईंधन की दोहरी मूल्य प्रणाली मौजूदा प्रणाली में समस्या पैदा कर सकती है।

First Published: Monday, November 7, 2011, 21:55

comments powered by Disqus