पीएम ने जरदारी का आमंत्रण कबूला - Zee News हिंदी

पीएम ने जरदारी का आमंत्रण कबूला



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पाकिस्तान यात्रा पर आने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया। जरदारी ने कहा कि वह उन्हें (मनमोहन) जल्द पाकिस्तान की धरती पर देखने की उम्मीद करते हैं।

 

सात रेसकोर्स पर प्रधानमंत्री आवास पर 40 मिनट की बैठक के बाद सिंह ने कहा, राष्ट्रपति जरदारी ने मुझे पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। मूझे दोनों पक्षों के लिए उपयुक्त तिथि को पाकिस्तान यात्रा पर जाने पर खुशी होगी।

 

प्रधानमंत्री के बाद जरदारी ने कहा,  हम उनसे (मनमोहन) पाकिस्तान की धरती पर मिलने की उम्मीद करते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस बैठक के लिए कोई समयसीमा तय नहीं है और ऐसी यात्रा दोनों देशों के बीच वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति के बाद ही तय की जा सकती है।

 

पाकिस्तान की संभावित यात्रा के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा,  हम वार्ता को आगे बढाना चाहते हैं। ऐसी उम्मीद है कि वार्ता प्रक्रिया में इस तरह की ठोस प्रगति होगी जो यात्रा के लिए कारगर होगी।
साल 2005 के बाद जरदारी की यात्रा किसी पाकिस्तानी राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 21:17

comments powered by Disqus