पीएम ने जेएंडके के परियोजनाओं की समीक्षा की

पीएम ने जेएंडके के परियोजनाओं की समीक्षा की

पीएम ने जेएंडके के परियोजनाओं की समीक्षा कीनई दिल्ली : अगले सप्ताह की शुरूआत में जम्मू कश्मीर के दौरे से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य में फिलहाल क्रियान्वित हो रहे 37 हजार करोड़ रुपये के पुनर्निर्माण पैकेज की स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की।

प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण योजना में अर्थव्यवस्था के 11 क्षेत्रों की 67 परियोजनाएं और योजनाएं शामिल हैं। इनमें रोजगार पैदा करने, मूलभूत सेवाओं और आधारभूत ढांचों के विस्तार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

प्रधानमंत्री 25 जून से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि बैठक में कहा गया कि 37 परियोजनाओं और योजनाओं का काम पूरा हो चुका है जबकि 28 में कार्य जारी है। पूरी हो चुकी परियोजनाओं में एक हजार माइक्रो पनबिजली परियोजनाएं, सभी गांवों का विद्युतीकरण, तीन बचे जिलों करगिल, पुंछ तथा डोडा में पूर्ण साक्षरता अभियान का विस्तार और जम्मू एवं श्रीनगर में आई,बीपीओ क्षेत्र के लिए युवाओं का कौशल बढाने के लिए प्रशिक्षण शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 20:02

comments powered by Disqus