पीएम ने लोकपाल पर बुलाई सर्वदलीय बैठक - Zee News हिंदी

पीएम ने लोकपाल पर बुलाई सर्वदलीय बैठक



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार, बैठक में लोकपाल के प्रसतावित मसलों पर चर्चा की जाएगी। गौर हो कि शीत सत्र के दौरान अंतिम दिन राज्‍यसभा में राजनीतिक दलों के हंगामे के चलते यह विधेयक पारित नहीं हो सका था।

 

राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर शुक्रवार दोपहर को होगी। गौर हो कि इस दिन गुडी पडवा और उगादी पर्व के चलते संसद में अवकाश रहेगा। सरकार लोकपाल बिल को राज्‍यसभा में पास करवाने की इच्‍छुक है। वहीं, विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने इस मसले पर फिर से दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अन्‍ना ने कहा है कि लोकपाल बिल के पास न होने की स्थिति में वे 25 मार्च से फिर से अनशन शुरू करेंगे।

 

उधर, बीजेपी का कहना है कि इस बिल पर बहस और संशोधन को उसी जगह से शुरू किया जाना चाहिए जहां से 29 दिसंबर को छोड़ा गया था। गौर हो कि लोकपाल बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है। नए कोशिश के तहत सरकार लोकपाल बिल के कुछ प्रावधानों को निकालने पर भी विचार कर रही है।

First Published: Thursday, March 22, 2012, 00:30

comments powered by Disqus