पीएम पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा : नीतीश

पीएम पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा : नीतीश

पीएम पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा : नीतीश पटना: भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की चर्चा के बारे में टिप्पणी करने से बचते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस संबंध में कोई भी निर्णय राजग की बैठक में तय होगा।

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे द्वारा सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताये जाने पर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का फैसला राजग की बैठक में तय होगा। इस मामले में मेरी टिप्पणी की जरूरत नहीं है। भाजपा इस पर विचार रखेगी तो सहयोगी दल चर्चा करेंगे और राजग की ओर से कोई फैसला होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसा होता आया है कि भाजपा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में विचार रखती आयी है।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर नीतीश कुमार अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

वर्ष के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा और वहां चुनाव प्रचार के लिए जाने के संबंध में पूछे गये सवाल के बारे में नीतीश ने कहा कि इस संबंध में फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा। मैं आने वाले समय में अधिकार यात्रा, सेवा यात्रा और बिहार विधानमंडल के शीतसत्र में व्यस्त रहूंगा। इसके अलावा पाकिस्तान जाने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जदयू पहले भी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ती रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 15:49

comments powered by Disqus