'पीएम पद के लिए आडवाणी सबकी पसंद' - Zee News हिंदी

'पीएम पद के लिए आडवाणी सबकी पसंद'



नई दिल्ली : देश के मध्यावधि चुनाव की ओर अग्रसर होने का दावा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर किसी तरह का संशय नहीं है और लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री पद के लिए सबकी पंसद हैं।

 

यह पूछे जाने पर क्या भाजपा अपने आप को विकल्प के तौर पर पेश कर पाई है, जसवंत ने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा जनता की पसंद है। और जहां तक पार्टी में नेतृत्व का सवाल है, आडवाणी हमारे शीर्ष नेता हैं। इसमें न न तो कोई संदेह है और न न ही कोई विवाद।

 

इस सवाल पर कि प्रधानमंत्री के रूप में पार्टी में उनकी पसंद कौन है, उन्होंने कहा कि मेरी पसंद आडवाणी हैं। भाजपा में वापसी के बाद उन्हें पहले जैसा दर्जा नहीं मिलने के संबंध में जसवंत ने कहा कि मुझे कुछ लेना नहीं है। पार्टी में मुझे आमंत्रित किया गया था। आडवाणी और गडकरी के आमंत्रण पर आया। यह लेन देन का सौदा नहीं था।

 

वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति के बारे में जसवंत ने कहा कि सरकार का राजकाज ही विषयों को जन्म देता है। इस रूप में देश का जिस तरह का राजनैतिक चित्र उभर रहा है, वह अत्यंत दुखद है। सरकार की निष्क्रियता, भ्रष्टाचार के कारण चारों ओर जनता के क्रोध का लावा उफान पर है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 18:37

comments powered by Disqus