‘पीएम पद को लेकर निर्णय पार्टी करेगी’ - Zee News हिंदी

‘पीएम पद को लेकर निर्णय पार्टी करेगी’



नयी दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम स्पष्ट नहीं किया है. पद को लेकर बने रहस्य को बरकरार रखते हुए उन्होंने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना से इंकार भी नहीं किया है. आडवाणी ने सोमवार को कहा कि समय आने पर इस बारे में पार्टी निर्णय करेगी.

 

अपनी जन चेतना यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में  कहा, ‘प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह चुनाव आने पर पार्टी तय करेगी. अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं किया जा रहा है. चुनाव में अभी तीन साल का समय हैं. यह अलग बात है कि सरकार जिस तरह का आचरण कर रही है, उससे लगता है कि यह किसी भी समय गिर सकती है.’

पूर्व उप-प्रधानमंत्री रह चुके आडवाणी ने कहा, ‘जनता यह अवश्य सोच रही है कि इस सरकार को तीन साल और कैसे ढोया जाए, प्रधानमंत्री पद का निर्णय पार्टी को करना है. हमारे यहां नेताओं की कमी नहीं है.’

 

बताया जाता है कि आडवाणी की कल से शुरू हो रही देशव्यापी रथ यात्रा की घोषणा से प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता खुश नहीं हैं. इनमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी लिया जा रहा है. आडवाणी ने आज इस बात से भी इंकार किया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में गुजरात में अपनी यात्रा की जगहों को लेकर मोदी से विचार विमर्श किया है. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 17:24

comments powered by Disqus