‘पीएम प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय दें’ - Zee News हिंदी

‘पीएम प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय दें’



नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से जुड़े विवाद से निपटने के सरकार के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि सेना से जुड़ा विवाद देशहित में नहीं है और प्रधानमंत्री को प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इसे सुलझाना चाहिए। पार्टी ने हालांकि जनरल को बख्रास्त करने की मांग से खुद को अलग रखा।

 

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का स्पष्ट रूप से मानना है कि सेना महत्वपूर्ण संस्था है जिस पर देश की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी है। लोकतंत्र में सेना असैन्य नियंत्रण में रहती है। लेकिन अभी राजनीतिक नेतृत्व और सेना के बीच सामंजस्य की भारी कमी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विषयों से निपटने के लिए राजनीतिक प्रबंधन और शासन की कला की जरूरत होती है। भारत सरकार से इस विषय में निपटने में चूक हुई है। यह देशहित में नहीं है। प्रसाद ने कहा कि इससे उपयुक्त तरीके से निपटे जाने की जरूरत है।

 

प्रधानमंत्री को प्रभावी राजनीति नेतृत्व का परिचय देना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या सेना प्रमुख को बर्खास्‍त करने की जदयू, राजद जैसे दलों की मांग से भाजपा सहमत है, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम इस विचार से सहमत नहीं है कि सेना प्रमुख को बख्रास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी सेना से जुड़े विषय पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती है लेकिन हम चाहते हैं कि ईमानदारी और प्रामाणिकता सुनिश्चित की जाए और सेना की संस्था का सम्मान हो। पंजाब में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्या मामले में दोषी करार दिये गए बलवंत सिंह राजोआना को फांसी दिये जाने के बारे पर पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस विषय पर हमारा मत कानून सम्मत है। हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोगों की भावनाओं को सामने रखा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 18:29

comments powered by Disqus