पीएम बनना चाहते हैं आडवाणी: मोइली - Zee News हिंदी

पीएम बनना चाहते हैं आडवाणी: मोइली





मंगलूर : लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए इसे भाजपा के वरिष्ठ नेता का निजी एजेंडा करार दिया।

 

उन्होंने यहां रविवार को कहा, आडवाणी की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पहले विफल रही है। अब वह इस यात्रा के जरिए इसे साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। मोइली ने आरोप लगाया कि यात्रा के पीछे टीम अन्ना थी। आडवाणी अटलबिहारी वाजपेयी की तरह कद्दावर नेता नहीं हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्री ने कहा कि केंद्र अगले महीने यहां स्थित बाजपे हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करेगा।

 

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट से जूझ रहे किंगफिशर एयरलाइंस से प्रोत्साहन पैकेज की मांग के संबंध में उनके मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 15:30

comments powered by Disqus