पीएम लाचार, यूपीए सरकार सर्वाधिक भ्रष्ट: आडवाणी

पीएम लाचार, यूपीए सरकार सर्वाधिक भ्रष्ट: आडवाणी


मुंबई : मनमोहन सिंह को भारत का अब तक का सबसे लाचार प्रधानमंत्री बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संप्रग सरकार को स्वतंत्रता के बाद से अब तक सर्वाधिक निष्प्रभावी, भ्रष्ट और घटिया शासन करार दिया।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आडवाणी द्वारा दिए गए बयान को उद्धृत करते हुए बताया कि सभी प्रधानमंत्रियों में यहां तक कि जिन्हें 10 सांसदों का समर्थन हासिल था, उन्होंने भी पद का इतना अवमूल्यन नहीं किया था जितना आज हो गया है। आडवाणी ने आरोप लगाया कि कोई भी प्रधानमंत्री कभी इतना लाचार और ढुलमुल नहीं रहा है। भारत के राजनैतिक इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री इतना ढुलमुल नहीं रहा है। आडवाणी ने संप्रग सरकार पर संसदीय लोकतंत्र को धूमिल करने का आरोप लगाया।

काला धन के मुद्दे पर आडवाणी ने संप्रग सरकार द्वारा पेश किए गए श्वेत पत्र को ‘काला पत्र’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पत्र में कम से कम कुछ तथ्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्वेत पत्र में साल 2006 से 2010 के आंकड़े दिए हैं लेकिन सबकुछ का उल्लेख नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 23:58

comments powered by Disqus