पीएम व गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं: कांग्रेस - Zee News हिंदी

पीएम व गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री पी. चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग को ठुकरा दिया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में इन दोनों में से किसी को भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों ने पिछले 18 महीने से इस बात का प्रयास किया है कि दो कानूनी कार्यवाहियों में प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया जाए या कम से कम उनके खिलाफ कोई टिप्पणी हो, लेकिन वे असफल रहे।’ सिंघवी ने शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि अदालत ने प्रधानमंत्री को इसके लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत ने चिदम्बरम के खिलाफ भी कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कानूनी फैसलों को राजनीतिक रूप देने और सनसनीखेज बनाने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया और साथ ही लाइसेंस रद्द किये जाने का दोष भाजपा पर मढ़ने का प्रयास किया। सिंघवी ने कहा कि यह राजग सरकार थी जिसने लाइसेंस देने के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति लागू की थी। सिंघवी ने कहा कि हम पहले आओ पहले पाओ की नीति की त्रुटियों के लिए जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं। हम जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं लेकिन भाजपा को भी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 21:23

comments powered by Disqus