Last Updated: Monday, September 5, 2011, 05:47
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के साथ बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर नहीं जा रही हैं. ममता ने बांग्लादेश की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं नहीं जा रही हूं. उन्होंने बांग्लादेश नहीं जाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया. ममता और चार अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ छह सितंबर को प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा पर जाने वाले थे.ममता का दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने के बजाय सीधे कोलकाता से ढाका जाने का कार्यक्रम था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने 31 अगस्त को ममता से मुलाकात कर प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय चर्चा की रणनीति के बारे में बताया था.
First Published: Monday, September 5, 2011, 11:17