Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 16:18

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की ।
आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया कि इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई । राहुल की प्रधानमंत्री से हुई इस मुलाकात के पहले कल प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अलग अलग मुलाकात की थी । इन मुलाकातों से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें एक बार फिर से तेज हुई हैं ।
राहुल संगठन और सरकार में व्यापक भूमिका निभाये, इस बात की मांग लगातार पार्टी के अंदर उठती रही है । पिछले कुछ समय और खासकर तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के सरकार से हटने के बाद से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं । तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और साथ ही द्रमुक के दो सदस्यों के हटने से मंत्रिपरिषद में कई स्थान रिक्त हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 13:49