पीएम से वीरप्पन के साथियों की फांसी पर रोक की मांग

पीएम से वीरप्पन के साथियों की फांसी पर रोक की मांग

पीएम से वीरप्पन के साथियों की फांसी पर रोक की मांगगुवाहाटी : एशियन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स (एएचआरसी) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मृत्युदंड पर रोक लगाने और चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहयोगियों की फांसी पर रोक लगाने का आग्रह किया है। चारों को कर्नाटक के पलार में 2004 में एक बारुदी सुरंग विस्फोट मामले में मौत की सजा दी गयी जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की जान चली गयी थी।

दिल्ली स्थित एएचआरसी के निदेशक सुहास चकमा ने एक विज्ञप्ति में कहा, जिन लोगों की दया याचिका खारिज की जा चुकी है या जिन लोगों ने दया याचिका दायर नहीं की है, यदि सरकार उन्हें फांसी देती है तो चीन, ईरान, सउदी अरब, और इराक के बाद भारत का शुमार दुनिया में मृत्युदंड देने वाले शीर्ष पांच देशों में हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य राष्ट्रों में से 140 राष्ट्र मृत्युदंड समाप्त कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 17:30

comments powered by Disqus