Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 21:42

नई दिल्ली : गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर उन्हें सभी संदेह नहीं हुआ, लेकिन अगर वह एक ईमानदार इंसान हैं तो जांच का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अन्ना हजारे की टिप्पणी प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद आई है कि अगर उन पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। अन्ना हजारे ने एक समाचार चैनल से कहा कि अगर प्रधानमंत्री ईमानदार व्यक्ति हैं तो उन्हें जांच का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैंने प्रधानमंत्री को हमेशा ऐसे व्यक्तित्व के तौर पर देखा है जो भ्रष्ट नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अध्ययन करने में उन्हें और वक्त की जरूरत है। गांधीवादी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ लगे आरोपों की जांच किसी पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:42