Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 18:20
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के एक जवान की मौत हो गयी जबकि एक दूसरा जवान घायल हो गया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में कल रात नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग के संपर्क में आने पर लांस नायक नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक दूसरा जवान घायल हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पीड़ित सड़क खोलने वाले दल (आरओपी) के सदस्य थे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कुमार का शव हरियाणा स्थित उनके घर भेज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 18:20