Last Updated: Friday, August 9, 2013, 22:19
जम्मू/अटारी : नियंत्रण रेखा के करीब पांच भारतीय सैनिकों की हत्या से पैदा हुए तनाव के बीच भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को ईद के अवसर पर पुंछ में एक दूसरे को मुबारकबाद नहीं दी।
बहरहाल, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में अटारी सीमा के दोनों तरफ तैनात सैनिकों ने इस अवसर पर एक दूसरे को बधाइयां दी और मिठाइयां बांटी। दोनों तरफ के जवानों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए एक दूसरे को गले लगा लिया।
बीएसएफ कमांडेंट कुणाल मजूमदार और पाकिस्तान के विंग कमांडर अदनान शेर और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सीमा पर तैनात दोनों ओर के बलों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। अटारी.वाघा संयुक्त जांच चौकी और जम्मू के आर एस पुरा के ओक्टरोई चौकी पर एक संक्षिप्त समारोह में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 22:19