Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 22:21
नई दिल्ली : पुणे में बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में आतंकवादियों ने अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया था। प्रारंभिक फारेंसिक जांच में यह बात सामने आई है। जांच से जुड़े आधिकारिक सू़त्रों ने आज रात कहा कि स्टील के बक्से में अमोनियम नाइट्रेट था जिसे इंडियन मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्तेमाल करते हैं।
सूत्रों ने कहा कि स्टील बक्से के साथ टाइमर लगाया गया था और इसके साथ नियोजेल को जोड़ा गया। अमोनियम नाइट्रेट तेल का इस्तेमाल संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को एक साथ बांधने के लिए किया गया। गौरतलब है कि बुधवार रात पुणे कम शक्ति के चार धमाकों से दहल गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 22:21