Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 00:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि बुधावार शाम को पुणे शहर में हुआ सीरियल बम ब्लास्ट एक सुनियोजित हमला लग रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुणे विस्फोटों में आतंकवादी हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस धमाके में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया है। वहीं, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि सीरियल ब्लास्ट में घायल व्यकित का बयान दर्ज किया जा रहा है।
गौर हो कि पुणे के विभिन्न इलाकों में बुधवार की शाम कम तीव्रता वाले लगातार चार बम विस्फोट होने से लोगों में अफरातफरी मच गई। इन विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। ये सभी विस्फोट शाम साढ़े सात बजे के करीब हुए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये विस्फोट सुनियोजित तरीके से किए गए। पुलिस की टीमों एवं बम विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 00:17