Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 15:50

नई दिल्ली: सरकार ने कहा कि पुणे में हुए विस्फोटों को उसने गंभीरता से लिया है और जांचकर्ता सुराग हासिल करने में लगे हुए हैं।
गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है। ’ इस बैठक में कल शाम पुणे में हुए विस्फोटों के बाद देश भर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी।
शिंदे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेषज्ञ पहले से ही पुणे में हैं और वे महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। उन्होंने बताया कि घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह पूछे जाने पर कि वह अपने गृह प्रदेश में कल हुए चार विस्फोटों को किस प्रकार देखेंगे, मंत्री ने कहा, ‘ मैं नहीं बता सकता कि यह किस प्रकार का हमला था।’ शिंदे ने कहा कि उनका पुणे जाने का तत्काल कोई कार्यक्रम नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 15:50