पुरूलिया हथियार मामले में सीबीआई पहुंची डेनमार्क

पुरूलिया हथियार मामले में सीबीआई पहुंची डेनमार्क

नई दिल्ली : सीबीआई ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को कोपेनहेगन भेजा है ताकि डेनमार्क के कानूनी अधिकारियों को इस बात के लिये सहमत किया जा सके कि वे डेनमार्क हाई कोर्ट द्वारा पुरूलिया हथियार गिराये जाने के मामले में आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण की याचिका को खारिज करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करे।

करीब 17 साल पुराने हथियार गिराने के मामले में किम डेवी को सुनवाई का सामना करने के लिये वापस लाने के प्रयासों को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब कोपेनहेगन के हाईकोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि भारत में जेलों की दशा बहुत दयनीय है ।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले को देख रहे डेनमार्क के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने का फैसला किया था ।

उन्होंने बताया कि शीर्ष स्तर पर बातचीत के बाद सीबीआई ने एक डीआईजी स्तर के अधिकारी को कोपेनहेगन भेजा है ताकि डेनमार्क के अधिकारियों को इस बात के लिये सहमत किया जा सके कि वे सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करें।

सूत्रों ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य डेनमार्क के अधिकारियों को इस बात के लिये सहमत करना है कि वे सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 19:56

comments powered by Disqus