पुलिसकर्मी को छोड़ने का आरोप गलत: वायुसेना प्रमुख -Abandoning soldier claim nonsense: IAF Chief

पुलिसकर्मी को छोड़ने का आरोप गलत: वायुसेना प्रमुख

पुलिसकर्मी को छोड़ने का आरोप गलत: वायुसेना प्रमुख  बैंगलुरू : एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने आज इस आरोप को गलत बताया कि वायुसेना कर्मियों ने एक घायल पुलिसकर्मी को हेलीकाप्टर में छोड़ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों को एक दूसरे पर कटाक्ष करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे वहां आपरेशन प्रभावित होगा।

ब्राउन ने एयरो इंडिया के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसी धारणा है कि उन्होंने छोड़ दिया, वे भाग गए, मैं समझता हूं कि यह सब गलत है। वायुसेना प्रमुख ने गृह सचिव आर के सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के लीक होने पर आश्चर्य जताया। इस पत्र में सिंह ने कथित रूप से वायु सेना के आचरण पर आपत्ति जतायी थी। उन्होंने सलाह दी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय एजेंसियों को एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।

इसमें कथित रूप से संकेत दिया गया कि वायुसेना टीम ने हेलीकाप्टर और घायल पुलिसकर्मी को छोड़ दिया था क्योंकि वे माओवाद प्रभावित इलाके में बंधक बनाए जाने से बचना चाहते थे।

वायुसेना प्रमुख ने यह चेतावनी भी दी कि नक्सल विरोधी अभियान लंबा मामला है और इसका आसान हल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस तरह कटाक्ष करते रहेंगे, ऐसा ही कश्मीर घाटी में हुआ और अब भी वहां हो रहा है, जहां वे (राष्ट्र विरोधी ताकतें) सुरक्षाबलों ओैर सुरक्षा एजेंसियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 17:00

comments powered by Disqus