पुलिस ने चेताया, भीड़ में घुस सकते हैं शरारती तत्व

पुलिस ने चेताया, भीड़ में घुस सकते हैं शरारती तत्व

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आगाह किया कि सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की मौत का शोक मनाने के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ के बीच शरारती तत्व घुस सकते हैं। पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर बार-बार ऐलान किया कि ऐसे तत्वों से बचें और उनकी सूचना दें।

पुलिस घोषणा कर रही थी कि भीड़ के बीच कुछ शरारती तत्व घुस सकते हैं। पुलिसकर्मियों ने कहा कि कुछ लोग, जिन्होंने शराब पी रखी हो, समस्या पैदा कर सकते हैं। यदि जनता को ऐसे किसी तत्व के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कुछ पोस्टर जलाने की बात की तो एक अन्य समूह ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।

सरकार और पुलिस दोनों ने ही प्रदर्शनकारियों से अमन शांति बनाए रखने की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 19:18

comments powered by Disqus