Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 09:52
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को माना कि केंद्र और राज्यों की खुफिया जानकारियों को साझा करने का मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है। चिदंबरम ने आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कल अपने समापन भाषण में कहा था कि जहां तक खुफिया जानकारी का सवाल है, मल्टी एजेंसी सेंटर के पास 97 प्रतिशत जानकारी केन्द्रीय एजेंसियों से आती है जबकि शेष तीन फीसदी राज्यों से मिलती है।
उन्होंने कहा कि राज्य खुफिया सूचनाएं एकत्र करते हैं और उसे अपनी एजेंसियों के साथ साझा भी करते हैं लेकिन उन्हें ये सूचनाएं मैक या राज्य विशेष शाखा नेटवर्क ‘ एस-मैक ’ के मंच पर साझा करनी चाहिए क्योंकि मैक पर आने वाली हर सूचना को दर्ज किया जाता है। चिदंबरम ने इस बारे में किये गये एक सवाल के जवाब में आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इसका सीधा मतलब है कि मैक तंत्र अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है। राज्यों को खुफिया सूचनाएं मैक तक पहुंचानी चाहिए ताकि उन्हें अन्य एजेंसियों से साझा किया जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 19:22