पूरी रात भीगी दिल्ली, बढ़ गई ठंड - Zee News हिंदी

पूरी रात भीगी दिल्ली, बढ़ गई ठंड



नई दिल्ली: दिल्लीवासियों की नींद सोमवार को एक खुशनुमा सुबह में खुली जबकि पिछली लगभग पूरी रात आकाश से मेघ बरसते रहे । सोमवार का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा ।
सुबह हालांकि ठंडी हवा चल रही थी जिससे थोड़ी सर्दी महसूस तो जरूर हुई लेकिन साफ खुले आकाश और खिली धूप से उसका खास असर नहीं रहा ।

 

राजधानी में रविवार रात करीब ग्यारह बजे से शुरू हो कर बारिश सुबह साढ़े आठ बजे तक होती रही जो सुबह 4. 2 मिलीमीटर नापी गई । दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री उपर रहा जो रविवार के 9.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले ज्यादा रहा । रविवार का अधिकतम तापमान 25. 6 डिग्री सेल्सियस मापा गया था ।

 

मौसम विभाग ने रात को हुई बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना है । काफी दिनों तक बही बर्फीली हवाओं की वजह से राजधानी का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने के बाद पिछले कुछ दिन से पारा उपर की ओर बढ़ने लगा है जिससे दिल्ली के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है ।

 

मौसम विभाग ने कल सुबह के कोहरे में लिपटे रहने का और कल दिन का तापमान 10 से 21 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया है ।
पिछले महीने की 25 तारीख को न्यूनतम तापमान गिरकर 2. 9 डिग्री पर आ गया था जो इस मौसम का अभी तक का सबसे कम तापमान था । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 11:32

comments powered by Disqus