Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 23:58
कोलकाता : स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भाग में उठा चक्रवातीय तूफान ‘महासेन’ पूर्व की ओर बढ़ रहा है और वह कोलकाता से 730 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तक पहुंच गया है।
विभाग के अनुसार, तूफान अभी पश्चिमी-मध्य खाड़ी में है और उसके और तेज होने की आशंका है । वह पूर्वोत्तर दिशा में बढ़ेगा और कल रात तक बांग्लादेश के चटगांव तट से गुजरेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल में अगले 24 से 36 घंटों के भीतर वर्षा हो सकती है, तेज आंधी आ सकती है। मछुआरों को हिदायत की गई है कि वे समुद्र में ना जाएं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 23:58