पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा का निधन
अहमदाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया । वह 76 साल के थे। पूर्व भाजपा नेता राणा हाल में केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राणा ने आज सुबह उस समय सीने में दर्द की शिकायत की जब वह शहर के सर्किट हाउस में थे। उन्हें जिवेराज मेहता अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।

राणा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कपड़ा मंत्री थे। हालांकि, नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद सूरत से सांसद रहे इस नेता को हाशिए पर कर दिया गया था। राणा हाल में केशुभाई पटेल द्वारा गठित गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) में शामिल हुए थे और चुनाव प्रचार में व्यस्त थे।

केशुभाई पटेल और जीपीपी नेता गोरधन जडाफिया खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे। उनका पार्थिव शरीर सूरत ले जाया जाएगा जहां संभवत: आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 10:43

comments powered by Disqus