पूर्व प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल की हालत नाजुक

पूर्व प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल की हालत नाजुक

पूर्व प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल की हालत नाजुकगुड़गांव : देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की हालत नाजुक बनी हुई है। यह जानकारी बुधवार को चिकित्सकों ने दी। मेडिसिटी मेदांता अस्पताल के चिकित्सक के.एल.सहगल ने बताया, `उनकी हालत कल की तरह ही नाजुक बनी हुई है।`

गुजराल मंगलवार को अचेतावस्था में पहुंच गए थे। 93 वर्षीय गुजराल को फेंफड़े में संक्रमण की शिकायत की वजह से 19 नवम्बर को मेडेसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर के सहारे रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:35

comments powered by Disqus