Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 09:30
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एनकेपी साल्वे का शरिवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । वह 90 वर्ष के थे। यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी । उनके परिवार में उनके पुत्र एवं जाने माने अधिवक्ता हरीश साल्वे तथा पुत्री अरुंधति हैं । उनकी पत्नी का उनसे कुछ समय पहले निधन हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि एनकेपी साल्वे को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया । मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा में जन्मे साल्वे वषरें तक क्रिकेट प्रशासन से जुड़े रहे । चैलेंजर ट्राफी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया था।
वह केंद्र में मंत्री भी रहे और इस्पात तथा कुछ अन्य मंत्रालयों का प्रभार संभाला । उनके पार्थिव शरीर को आज रात नागपुर ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार कल होगा। साल्वे क्रिकेट विश्व कप को 1987 में भारतीय उपमहाद्वीप में लेकर आए थे । यह पहला विश्व कप था जो इंग्लैण्ड के बाहर आयोजित हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 15:00