पृथक तेलंगाना पर निर्णय एक महीने के भीतर : शिंदे- Decision on Telangana within a month: Shinde

पृथक तेलंगाना पर निर्णय एक महीने के भीतर : शिंदे

पृथक तेलंगाना पर निर्णय एक महीने के भीतर : शिंदेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में शुक्रवार को अलग तेलंगाना राज्य के गठन मसले पर सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तेलंगाना मसले पर एक महीने में फैसला किया जाएगा।

गौर हो कि शुक्रवार को तेलंगाना राज्‍य के मसले पर 8 राज्‍यों के साथ बैठक हुई। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि इस मसले पर एक माह में फैसला होगा। तेलंगाना मुद्दे पर यह अंतिम सर्वदलीय बैठक है, इस बारे में उचित फैसला किया जाएगा। अब तेलंगाना राज्‍य बनेगा या नहीं, एक महीने के अंदर पता चल जाएगा। शिंदे ने कहा कि बैठक की बातचीत का ब्योरा सरकार को भेजा जाएगा, जिसके बाद सरकार फैसला लेगी। आंध्र प्रदेश के लोगों पर पूरा यकीन है। गृह मंत्री ने इस मसले पर शांति बनाए रखने की अपील की।

उधर, शनिवार को तेलंगाना बंद का ऐलान किया गया है। टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने एक बयान में कहा है कि सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। राव ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक कर इस मुद्दे के समाधान के लिए गंभीर नहीं है।

गौर हो कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग के मुद्दे पर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग राज्य बनाए जाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है।

First Published: Friday, December 28, 2012, 12:39

comments powered by Disqus