Last Updated: Monday, July 23, 2012, 23:56

कोलकाता : पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को की गई वृद्धि से तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है। पार्टी ने मांग की है कि इस मसले पर सभी राजनीतिक दलों के बीच चर्चा होनी चाहिए ताकि महंगाई का कोई समाधन निकाला जा सके।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरण कम्पनियों ने सोमवार मध्य रात्रि से पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 70 पैसे बढ़ाने की घोषणा की। कम्पनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ने और रुपये में अवमूल्यन को इसके लिए कारण बताया।
तृणमूल सांसद कुणाल घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के फैसले से तृणमूण कांग्रेस में निराशा का भाव है। हम चाहते हैं कि यह वृद्धि तुरंत वापस ली जाए। इस वृद्धि के संबंध में सहयोगी दलों से कोई चर्चा नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता चाहती है कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों में व्यापक विचार विमर्श हो ताकि मूल्य वृद्धि की समस्या का कोई समाधान निकाला जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 23:56