Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 21:50
कोलकाता : पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज महानगर की सड़कों पर विशाल विरोध मार्च का नेतृत्व करने के लिए उतर गईं ताकि संप्रग सरकार पर मूल्यवृद्धि को वापस लेने का दबाव बनाया जा सके।
बनर्जी के साथ रेल मंत्री मुकुल राय, पार्टी के पदाधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने जाधवपुर से हाजरा क्रॉसिंग तक मार्च किया। यह पहला मौका है जब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के तौर पर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने सड़कों पर उतरीं।
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर थे, जिनमें मांग की गई थी कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को वापस लिया जाए। बनर्जी ने केंद्र के एकतरफा और अनुचित फैसले पर जबर्दस्त नाखुशी जताई और उसे वापस लेने की मांग की क्योंकि यह अस्वीकार्य है।
बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, यह अनुचित, एकतरफा और गलत है। हम ऐसे फैसले का समर्थन नहीं कर सकते जो आम आदमी पर भारी अतिरिक्त बोझ डालेगा। यह अस्वीकार्य है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सहयोगी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से अपील की कि वह राज्य में पेट्रोल पर लगाए जाने वाले करों में आंशिक कटौती करे ताकि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से प्रभावित उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी जा सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 21:50