Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 21:12
पटना : पेट्रोल की कीमतों में बढोतरी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रति लीटर 7.50 रुपये की वृद्धि को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले।
पटना में एक कार्यक्रम से इतर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, पेट्रोल की कीमतों में बढोतरी करके केंद्र सरकार ने आम लोगों की जेब काटने का काम किया है। केंद्र सरकार को पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर की गयी साढे सात रुपये की बढोतरी को तत्काल वापस ले लेना चाहिए। चारों ओर से इस बढोतरी का विरोध हो रहा है।
राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल पर लगने वाले कर में कमी के मुद्दे पर नीतीश ने कहा, पेट्रोल की कीमतों को कम करने में राज्य सरकार के स्तर पर कुछ अधिक करने की गुंजाइश नहीं है और जो करना है केंद्र सरकार को करना है। वैसे भी बिहार में पेट्रोल की खपत कम हो रही है। उन्होंने कहा कि डालर की तुलना में लगातार रुपये की गिरावट हो रही है और महंगाई लगातार बढती जा रही है चारों ओर अव्यवस्था का माहौल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 21:12