पेट्रोल की बढी कीमत से ममता और जया नाराज

पेट्रोल की बढी कीमत से ममता और जया नाराज

पेट्रोल की बढी कीमत से ममता और जया नाराजज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेट्रोल की बढी कीमतों से नाराज है। उन्होंने कहा कि `संप्रग के घटक दलों के साथ बिना कोई सलाह-मशविरा किए पेट्रोल की कीमत उस समय बढ़ाई गई है, जब महंगाई चढ़ती जा रही है। कीमत बढ़ाने के फैसले का तृणमूल विरोध करती है। हम इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हैं।` दूसरी तरफ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर केंद्र की आलोचना की है।


सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार मध्यरात्रि से फिर पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ने व रुपये के अवमूल्यन को इसका कारण बताया है।


अब दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 68.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तेल कंपनियों ने मई, 2012 में पेट्रोल में एकमुश्त जब 7.54 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी तो इसका काफी राजनीतिक विरोध हुआ था। जून, 2012 में पेट्रोल को 2.02 रुपये व 2.46 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया गया।

पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने यह वृद्धि 14 जुलाई, 2012 तक की क्रूड कीमत के आधार पर की है। भारत जिन बाजारों से कच्चा तेल खरीदता है, वहां यह 104 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है। इस महीने के पहले 20 कारोबारी दिनों में लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल महंगा हो चुका है। ऐसे में अगले महीने की शुरूआत में पेट्रोल की कीमत में एक और बढोतरी मुमकिन है।

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 08:25

comments powered by Disqus