Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 18:31
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने आज ममता बनर्जी सरकार से राज्य में पेट्रोल पर करों में आंशिक कटौती की गुहार की जिससे पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।
प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, हम राज्य सरकार से गुहार करते हैं कि वह मौजूदा हालात सामान्य होने तक पेट्रोल पर करों में आंशिक कटौती करे। पेट्रोल की कीमत में इजाफे के लिये कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये के कमजोर होने को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्होंने कंेद्र से रुपये को स्थायित्व प्रदान करने के लिये कदम उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति में नीतिगत फैसलों और सरकारी खचरें को अनुशासित करने की जरूरत है न कि ग्रामीणों और गरीब लोगों के लिये विकास कार्यक्रम से समझौते की। उन्होंने केंद्र से गुहार की कि वह अब डीजल, मिट्टी का तेल और रसोई गैस के दाम न बढ़ाये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 18:31