पेट्रोल मुद्दे पर शरद ने कहा- ये तो तुगलक राज है

पेट्रोल मुद्दे पर शरद ने कहा- ये तो तुगलक राज है

नई दिल्ली : रात में पेट्रोल पंप बंद करने के किसी भी कदम का विरोध करते हुए जदयू ने सोमवार को संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संप्रग शासन मध्ययुगीन भारतीय शासक मुहम्मद बिन तुगलक जैसा हो गया है जो अपनी अव्यावहारिक योजनाओं के लिए जाना जाता है।

ईंधन एवं विदेशी मुद्रा की बचत के लिए रात के समय पेट्रोल पंप बंद करने के सुझावों पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ये तुगलक के शासन जैसा है। हमने तुगलक के कामकाज के तौर तरीकों के बारे में सुना था। अब हम उसे देख रहे हैं।’

यादव ने कहा, ‘वाहनों तथा होटलों एवं महलों के जेनरेटरों में इस्तेमाल होने वाले डीजल पर सब्सिडी वापस लेने की बजाय, आप पेट्रोल पंप बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।’ सरकार द्वारा उक्त प्रस्ताव लागू किये जाने की सूरत में जदयू की क्या योजना होगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जनता तय करेगी। लोकतंत्र में मतदाताओं के पास दंडित करने का अधिकार होता है।’ यादव ने लोकसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने और सदन से नौ सदस्यों को निलंबित किये जाने के बाद सदस्यों के बीच तीखे वाकयुद्ध की निन्दा की।

उन्होंने कहा, ‘सदन में आज जो कुछ भी हुआ, हम उसकी कडी निन्दा करते हैं।’ यादव ने हालांकि कहा, ‘उन्हें शुक्रवार को ही निलंबित कर दिया जाना चाहिए था ताकि आज सदन की कार्यवाही बाधित होने से बच जाती।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 18:37

comments powered by Disqus