पेट्रोल मूल्य वृद्धि के लिए कांग्रेस दोषी नहीं: पवार - Zee News हिंदी

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के लिए कांग्रेस दोषी नहीं: पवार

जलगांव : तृणमूल कांग्रेस द्वारा पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार से समर्थन वापसी की धमकी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने इस मसले पर सरकार का बचाव किया।

 

ईंधन कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात का समर्थन करते हुए पवार ने कहा, ‘घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में वृद्धि का दोष सरकार पर मढ़ना उचित नहीं है, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों पर आधारित हैं।’ एक बायोगैस परियोजना का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के सरकार से बाहर निकलने के बयान पर कहा, ‘हम सरकार के साथ बने रहेंगे।’

 

ईंधन कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने के प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं। मैं कोई उनसे बड़ा अर्थशास्त्री नहीं हूं कि इस बयान पर टिप्पणी करूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 20:48

comments powered by Disqus