Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 17:03
ज़ी न्यूज ब्यूरोगुना (मप्र.) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुजरात विधानसभा में कुछ विधायकों द्वारा अश्लील फिल्म देखे जाने का मामला सामने आने के बाद भाजपा का असली चरित्र उजागर हो गया है। कोयला घोटाले के आरोपों के बारे सिंह ने कहा कि जब सीएजी ने ही अपनी रिपोर्ट मानने से इंकार कर दिया है तब घोटाले का सवाल कहां से पैदा होता है।
गुना हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय ने गुजरात में पॉर्नगेट समेत अन्य सवालों मसलन बाबा रामदेव, लोकपाल, श्रीश्री रविशंकर की टिप्पणी आदि पर बेवाकी से जवाब दिया। लोकपाल बिल पर सिंह ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि लोकपाल बिल पास हो जाए। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में इसे भुनाना चाहती है और इसलिए किसी भी बहाने से इस बिल को अटकाए रखने की कोशिश कर रही है। श्री श्री रविशंकर के सरकारी स्कूलों को बंद करने संबंधी बयान की निंदा करते हुए सिंह ने कहा कि उनका यह बयान पूरी तरह व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देश में लाखों सरकारी स्कूल हैं। रविशंकर को यह आंकड़ा उजागर करना चाहिए कि इन स्कूलों में से कितने लोग नक्सली बनकर निकले हैं।
गुजरात भाजपा के बारे में किए गए सवाल का जवाब देते हुए दिग्विजय ने कहा कि कर्नाटक विधान सभा के बाद अब गुजरात विधान सभा में भाजपा विधायकों द्वारा सदन में अश्लील वीडियो देखे जाने का मामला सामने आने के बाद भाजपा का असली चरित्र उजागर हो गया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बारे में सिंह ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का परिणाम भाजपा से बेहतर है। प्रभात झा द्वारा उन्हें चुनावी चुनौती दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन, एक बार वह खुद चुनाव लड़कर देख लें तो उन्हें अपनी असलियत मालूम पड़ जाएगी।'
First Published: Saturday, March 24, 2012, 22:33