पोंटी चड्ढा हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल

पोंटी चड्ढा हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल

पोंटी चड्ढा हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिलनई दिल्ली : शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आखिरकार शनिवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। आरोप पत्र उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एस.एस. नामधारी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी व अन्य के विरुद्ध दाखिल किया गया है।

पोंटी चड्डा और उसका भाई 17 नवंबर 2012 को संपत्ति विवाद को लेकर दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के एक फॉर्महाउस में गोलीबारी में मारे गए थे। पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। अनिवार्य रूप से 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने की अवधि 17 फरवरी को खत्म होने वाली थी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में नामधारी और उनके पीएसओ सचिन त्यागी तथा अन्य आठ की भूमिका को देखते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 18:03

comments powered by Disqus