Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 15:43

नई दिल्ली : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर अपने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया और मांग की कि पोलावरम परियोजना से जुड़े विवाद को हल करने के लिए केंद्र कदम उठाए।
पटनायक ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने रावत से अनुरोध किया कि पोलावरम परियोजना से जुड़े विवाद को हल किया जाए और ओड़िशा तथा अन्य राज्यों से जुड़े मुद्दों के हल तक इस परियोजना का कार्यान्वयन रोक दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने मुझसे आज कहा कि वह संबंधित राज्यों की सचिव स्तरीय बैठक बुलाएंगे। इसकी पुष्टि करते हुए रावत ने कहा कि उन्होंने ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के सिंचाई सचिवों की बैठक बुलायी है।
उन्होंने कहा कि ओड़िशा ने कुछ आपत्तियां की हैं, यह नयी परियोजना नहीं है। आंध्र प्रदेश ने पहले ही निवेश किया है, कुछ तकनीकी मुद्दे हैं। हम उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए केंद्र से राशि जारी किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कई परियोजनाओं की भी मांग की। पटनायक ने कहा कि ओड़िशा को विशेष दर्जा दिए जाने का मुद्दा वह विभिन्न मंचों पर उठाते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 15:43