Last Updated: Friday, March 15, 2013, 23:07
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकारों से राज्यस्तरीय पोषाहार परिषद का गठन करने को कहा है। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में दी गई।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, `कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए भारत की पोषाहार चुनौतियों पर नीति निर्देश, समीक्षा और पोषाहार के लिए केंद्रीय स्तर पर मंत्रालयों के बीच बेहतर तालमेल के लिए 2008 में प्रधानमंत्री के परिषद का गठन किया जा चुका है।`
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषाहार नीति 1993 और पोषाहार 1995 पर राष्ट्रीय कार्ययोजना में राष्ट्रीय स्तर से लेकर बुनियादी स्तर तक के लिए स्पष्ट रूप से संस्थागत ढांचा मुहैया कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 23:07