‘प्रणब की उम्मीदवारी लगभग तय’

‘प्रणब की उम्मीदवारी लगभग तय’


नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी लगभग तय है। पीटीआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार, प्रणब का राष्ट्रगपति उम्मीदवार बनना तय है। शुक्रवार को होने वाल यूपीए की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। किसी अन्य‍ नए नाम की संभावना नहीं है। इस बैठक में कांग्रेस प्रणब का नाम आगे रखेगी। इससे पहले, कांग्रेस अपने सहयोगियों से भी बात करेगी।

दिन भर चले वार्ताओं के दौर के बाद कांग्रेस संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति बनाने की तैयारी में है। गुरुवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7 रेसकोर्स रोड पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर समिति की बैठक हुई, जिसमें माना जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर निर्णय हो गया है।

इस बात के स्पष्ट संकेत बैठक में मिले जब पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि किसी `छुपे रुस्तम` उम्मीदवार पर विचार नहीं किया गया। बैठक के कांग्रेस के कम से कम दो वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी एवं संप्रग राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करेगा।

यह बैठक शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी। इससे पहले सोनिया गांधी ने प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार एवं द्रमुक नेता टीआर बालू के साथ अलग-अलग मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 01:25

comments powered by Disqus