Last Updated: Friday, June 15, 2012, 15:55

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी लगभग तय है। ज़ी न्यूज को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम प्रणब मुखर्जी के नाम का ऐलान संभव है। यूपीए की शुक्रवार शाम होने वाली बैठक में दादा के नाम पर मुहर लग सकती है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री की विदेश दौरे से वापसी के बाद प्रणब इस्तीफा देंगे। सात रेसकोर्स में आज कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में रणनीति तय हुई है। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।
मुखर्जी के अलावा उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी सलमान खुर्शीद, पी. चिदंबरम और कपिल सिब्बल सात रेसकोर्स स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे। जिसके बाद दादा के नाम पर सहमति लगभग बन चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी 25 जून को नामांकन कर सकते हैं। वित्त मंत्री के पद से वह 24 जून को इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, पवन बंसल चुनाव संयोजक होंगे। गौर हो कि यूपीए की बैठक शाम चार बजे है और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इससे पहले, प्रणब मुखर्जी ने कहा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान आज कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मीडिया में जारी कयासबाजियों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि आज औपचारिक घोषणा की जाएगी। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं आपको बता दूं कि औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस भयानक गर्मी में खुद को प्रताड़ित मत कीजिए।
वैसे कांग्रेस प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लगाने को पहले ही मन बना चुकी है, इसलिए महामहिम के महाभारत में प्रणब का पलड़ा सबसे भारी दिख रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि आज यूपीए की बैठक के बाद प्रणब मुखर्जी के नाम का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ऐलान होगा। यूपीए की बैठक में किसी अन्य नए नाम की संभावना नहीं है। कांग्रेस अपने सहयोगियों से भी बात करेगी।
First Published: Friday, June 15, 2012, 15:55